चिकन के नाम पर 'कौवा बिरयानी' बेच रहा था ठेलेवाला, लॉलीपॉप बोलकर देते थे टांगें

आपको 2004 में आई फिल्म 'रन' का एक लोकप्रिय सीन याद होगा. जहां 'गणेश' का किरदार निभा रहे एक्टर विजय राज ने '5 रुपये की बिरयानी' खाई थी, जो 'कौवा बिरयानी' थी. उस सीन को आज भी खूब पसंद किया जाता है. इस सीन की वजह से ही एक्टर विजय राज को बॉलीवुड में पॉपुलैरिटी मिली थी. अब फिर कौवा बिरयानी का जिक्र हो रहा है. तमिलनाडु के रामेश्वरमें में, एक ठेलेवाला चिकन के नाम पर कौवा बिरयानी बेचते हुए पकड़ा गया. पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है.