नई दिल्ली: Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से प्रारंभ होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. शॉर्टर फॉर्मेट में भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण आगामी वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले के दौरान रविवार को कॉफ इंजुरी के कारण रोहित (Rohit Sharma) को रिटायर होना पड़ा था. विराट की गैरमौजूदगी में इस मैच में रोहित भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे थे. मैच में रोहित ने 41गेंदों पर 60 रनों की जोरदार पारी खेली थी. इसी दौरान एक सिंगल दौड़ने की कोशिश में वे चोटिल हो गए थे. भारतीय टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड को 5-0 के एकतरफा अंतर से हराया है. टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 'क्लीन स्वीप' किया है.
टीम इंडिया को 'बड़ा' झटका, चोटिल रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर: रिपोर्ट